धनबाद, अप्रैल 29 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के टाटा जामाडोबा वाशरी में टिपलर व रेलवे साइडिंग में शनिवार की देर रात लूटपाट करने आए हथियारबंद अपराधियों और निजी सुरक्षा गार्डों में हुई भीड़त में अपराधियों के गोली से घायल प्रेमचंद महतो जमशेदपुर में इलाजरत है। वही टाटा कंपनी के सुरक्षा गार्ड संजय राउत ने घटना की लिखित शिकायत जोड़ापोखर पुलिस से की है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध कांड संख्या36/25 दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है। घटना के सम्बंध में राउत ने बताया कि शनिवार की रात्रि एक बजे गश्ती में थे। तभी वाशरी टीपलर में एसआईएस के दो जवान प्रेम चंद महतो एवं दुर्गा महतो ड्यूटी पर तैनात थे। तभी अपराधियों ने गोली चलाई। जो प्रेमचंद के बाए पैर में लग गई। जिनका इलाज जम...