नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- टाटा मोटर्स की एक और कार ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। इस बार इस शानदार उपलब्धि को टाटा नेक्सन.ईवी 45 ने हासिल की है। इस कार का लोहा इतना मजबूत निकला की इस क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस कार ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 में 29.86 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 प्वॉइंट मिले। साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 प्वॉइंट मिले हैं। दूसरी तरफ, इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में 44.95 प्वॉइंट मिले। वहीं, डायनेमिक स्कोर में 24 में से 23.95 प्वॉइंट, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 प्वॉइंट और व्हीकल इवेल्यूशन स्कोर में 13 में से 9 प्वॉइंट मिले।टाटा नेक्सन.EV 45 क...