बरेली, अगस्त 30 -- मीरगंज। नकली टाटा नमक बेचने के आरोप में पकड़े गए सातों व्यापारियों को पुलिस ने परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है। वहीं नकली नमक सप्लाई करने वाले की तलाश कर रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने फरार आरोपी के गोदाम सील कर दिए हैं। ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अजय कुमार ने गुरुवार को हुरहुरी और मीरगंज कस्बा की सात दुकानों पर पुलिस के साथ छापा मारकर नकली टाटा नमक के पैकेट पकड़े थे। नकली नमक बेचने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार रात तोताराम, राजू गुप्ता, धर्मेंद्र निवासी हुरहुरी, मुरतजा, आफताब आलम और भगवानदास निवासी मीरगंज के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में सप्लाई करने वाले गिरीश गुप्ता निवासी टीचर्स कॉलोनी वांछित है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद व्यापारियों छोड़ दिया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश...