नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Tata Motors Ltd Share: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। टाटा समूह के इस शेयर में 9% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 684.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस भी है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। इधर, दिसंबर तिमाही के निगेटिव रिपोर्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने भी टारगेट प्राइस घटा दिए हैं और रेटिंग भी कम कर दी गई है। बता दें कि बीते बुधवार को नतीजों की घोषणा से पहले टाटा मोटर्स के शेयर 3.6% बढ़कर Rs.754.65 के दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।क्या है ब्रोकरेज की राय ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों को पहले की 'बाय' रेटिंग से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है और इसके टा...