नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर धड़ाम हो गए हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 662.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। यह ब्लॉक डील 1.6 करोड़ शेयरों की है और 683 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है। खबर है कि पब्लिक शेयरहोल्डर टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ ने ब्लॉक डील के जरिए 3.95 पर्सेंट हिस्सा बेचा है। करीब 1094 करोड़ रुपये के शेयर बेचेटीपीजी राइज क्लाइमेट ने टाटा टेक्नोलॉजीज के करीब 1.6 करोड़ शेयर 1094 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यह शेयर मौजूदा मार्केट रेट से 3.25% तक के डिस्काउंट पर बेचे गए हैं। टीपीजी राइज क्लाइमेट, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी से जुड़ी इकाई है। हालांकि, इस ट्रांजैक्शन के बायर्स और सेलर्स ...