नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Radhakishan Damani Portfolio: भारत के लो-प्रोफाइल अरबपति और रिटेल किंग राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप की प्रमुख रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) में अपनी लगभग एक दशक पुरानी हिस्सेदारी से एग्जिट कर लिया है। इस कदम ने दलाल स्ट्रीट पर नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि दमानी ने इस निवेश से सालों तक शानदार रिटर्न हासिल किए थे। ट्रेंट के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 4,782.30 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35 पर्सेंट तक टूट चुका है। हालांकि, पांच साल में यह शेयर 600 पर्सेंट तक चढ़ गया है।सितंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग से खुलासा सितंबर 2025 तिमाही की BSE फाइलिंग्स के अनुसार, दमानी की Trent में हिस्सेदारी, जो डेरिव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से रखी गई थी, घटकर 1% से नीच...