नई दिल्ली, फरवरी 5 -- Tata Power share: टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को कारोराबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3.5 पर्सेंट चढ़कर 375 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, बीते मंगलवार को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10% से अधिक बढ़ा है और यह 1,188 करोड़ रुपये हो गया।क्या है डिटेल पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,076 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर...