नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। ट्रेंट के शेयर इस साल अब तक 34 पर्सेंट से ज्यादा टूट चुके हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में गिरावट के साथ 4624.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश किए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ट्रेंट का कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 11 पर्सेंट बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में ट्रेंट को 338.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, तिमाही आधार पर ट्रेंट (Trent) का प्रॉफिट 12.3 पर्सेंट घटा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा ग्रुप की इस रिटेल कंपनी को 429.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 4818 करोड़ रुपये रहा ट्रेंट का रेवेन्यूट्रेंट (Trent) का रेवेन्यू चाल...