नई दिल्ली, मार्च 3 -- टाटा मोटर्स प्रमोटेड कंपनी ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 990.75 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयरों ने 936 रुपये के निचले स्तर को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया लो बनाया। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर इस अवधि में 2903.40 रुपये से टूटकर 990.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। 52 हफ्ते के हाई से 70% से ज्यादा टूट गया शेयरऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 70 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2024 को 3449 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 990.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर...