नई दिल्ली, जनवरी 6 -- टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर मंगलवार को बाजार खुलते ही बिखर गए हैं। ट्रेंट (Trent) के शेयर मंगलवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 4060.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद ट्रेंट के शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयर 41 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ट्रेंट के शेयरों पर पिछले कुछ समय से बिकवाली का दबाव है। ट्रेंट के रेवेन्यू में 17% का उछालटाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 पर्सेंट बढ़कर 5220 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले क...