नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Tata Motors Share: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए गुरुवार का दिन निराशाजनक रहा, जब कंपनी का शेयर 4% टूट गया। कंपनी के शेयर Rs.655.65 पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक रिपोर्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की प्रमुख यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) को हालिया साइबर अटैक के कारण इतना बड़ा नुकसान हो सकता है, जो पिछले वित्त वर्ष के कुल प्रॉफिट से भी ज्यादा है।क्या है डिटेल फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर जारी साइबर अटैक से कंपनी को अरबों पाउंड का झटका लग सकता है, जो उसके वित्त वर्ष 2025 की पूरी कमाई से ज्यादा है।साइबर अटैक से £2 बिलियन तक का नुकसान FT रिपोर्ट के अनुसार, JLR को साइबर अटैक की वजह से लगभग £2 बिलियन (करीब 21,000 करोड़ रुपये) क...