नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Tata Power share price: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने ईपीसी अनुबंध के तहत एनएचपीसी की 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू कर दी है। अब सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को टाटा पावर के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि टाटा पावर के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। एक ब्रोकरेज ने तो 500 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है।क्या है प्रोजेक्ट डिटेल टीपीआरईएल ने कहा कि उसने राजस्थान के बीकानेर के करणीसर भाटियान में इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार के रूप में एनएचपीसी की 450 मेगावाट (पीक) (डीसी)/300 मेगावाट (एसी) सौर ऊर्जा परियोजना को चालू कर दिया है। टीपीआरईएल द्वारा विकसित एनएचपीसी के स्वामित्व वाली बड़े पैमाने की सौर परियोजना, पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को पूरी बिजली की आपूर...