नई दिल्ली, मार्च 5 -- Tata Motors shares: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर इस साल लगातार चर्चा में हैं। बाजार में मंदी के दौरान कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। आज बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर मामूली तेजी के साथ 625.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 619.15 रुपये है। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार, 5 मार्च को अपने नोट में बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा 52-सप्ताह के निचले स्तर से 38% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 606.20 रुपये है, इसे कंपनी ने इसी साल 3 मार्च को छुआ था। बता दें कि पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 42% तक टूट गए हैं। इस साल अब तक स्टॉक 17% नीचे है। इधर, हाईटॉन्ग ने इस शेयर पर Rs.1,300 का टारगेट प्राइस रखा है। इसका मतलब है क...