नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 140.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस उछाल के पीछे एक खबर है। दरअसल, टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के 191 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) में खरीदे हैं। टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील की सिंगापुर स्थित इकाई है।कंपनी ने क्या कहा? टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ''कंपनी ने आज यानी 20 फरवरी, 2025 को टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) में प्रत्येक 0.157 डॉलर फेस वैल्यू वाले 1,91,08,28,025 साधारण इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, जो कुल मिलाकर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) का है।''...