नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover -JLR) इस समय अब तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। कंपनी के ग्लोबल प्लांट्स पर 31 अगस्त 2025 को हुए एक बड़े साइबर अटैक के बाद उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। हालात इतने गंभीर हैं कि कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि फैक्ट्रियों का शटडाउन अब 1 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी के शेयर खरीदने की सलाह, गोल्डमैन सैक्स ने दिया Rs.18900 का टारगेटJLR के साथ क्या हुआ? रिपोर्ट्स के मुताबिक, JLR पर हुआ यह रैनसमवेयर अटैक कंपनी की IT सिस्टम्स को पूरी तरह ठप कर चुका है। यूके के सोलीहुल (Solihull) और हेलवुड (Halewood) जैसे प्रमुख प्लांट्स लगभग बंद पड़े हैं। असर सिर्फ ब्रिटेन तक सीमित नह...