नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने वित्त वर्ष 2025 में 100 नई लोकेशंस के साथ अपनी पहुंच बढ़ाई है। इन 100 जगहों में 74 साइनिंग्स और 26 ओपनिंग्स हैं, इस तरह से इंडियन होटल्स के पोर्टफोलियो में अब 380 होटल्स हो गए हैं। इस बिजनेस अपडेट के बाद इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। होटल कंपनी के शेयर मंगलवार को NSE में 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 837 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला फैमिली का भी इंडियन होटल्स पर बड़ा दांव है। बहरीन और रास अल-खैमाह में खोले होटलताज ब्रांड के तहत 87 ऑपरेटिंग होटल्स हैं और 42 होटल्स पाइपलाइन में हैं, जिससे इस ब्रांड के टोटल 129 होटल्स हैं। गेटवे ब्रांड के तहत 9 ऑपरेटिंग होटल्स हैं, जबकि 22 होटल्स पाइपलाइन में हैं, जिससे टोटल होटल्स की ...