नई दिल्ली, जुलाई 17 -- टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट बढ़ा है। इंडियन होटल्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 296 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा ग्रुप की इस होटल कंपनी को 248 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इंडियन होटल्स के शेयर गुरुवार को NSE में 755.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 880 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। 32% बढ़ा है कंपनी का रेवेन्यूचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 पर्सेंट बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2102 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1596 करो...