नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में सरकार द्वारा लागू किए गए GST रेट कट (22 सितंबर 2025 से प्रभावी) का सीधा फायदा अब कार खरीदने वालों को मिल रहा है। छोटे वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि बड़ी गाड़ियों पर 40% टैक्स लगेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा असर टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) पर दिख रहा है। इससे इस कार की कीमत घटकर आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत?टियागो के इस वैरिएंट पर पूरे 75,390 तक की बचत नई टैक्स दरों के चलते टाटा की गाड़ियों पर अब 42,000 रुपये से लेकर 1.52 लाख तक की बचत हो सकती है। खासकर टाटा टियागो पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। अनुमान है कि ...