नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टाटा मोटर्स ट्रक बनाने वाली इटली की मशहूर कंपनी आईवेको (Iveco) को खरीदने वाली है। यह डील करीब 4.5 अरब डॉलर (लगभग 3.9 अरब यूरो) की होगी। यह टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। इस डील की खबर ने टाटा मोटर्स के निवेशकों को आज बुरा फील कराया है। कंपनी के शेयर करीब पौने चार फीसद टूट गए हैं। टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं जबकि, मार्केट हरे निशान पर है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त है। टाटा मोटर्स के शेयर आज 690 रुपये पर खुलकर 666.05 रुपये तक लुढ़क गए। इसका 52 हफ्ते का हाई 1179 रुपये और लो 535.75 रुपये है। टाटा मोटर्स आज सेंसेक्स टॉप लूजर है। टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों की बात करें तो टीसीएस मामूली बढ़त के साथ 3062.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ट्रेंट भी हरे निशान पर है। जबकि...