नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टाटा मोटर्स इटली की मशहूर ट्रक बनाने वाली कंपनी आईवेको (Iveco) को खरीदने वाली है। यह डील करीब 4.5 अरब डॉलर (लगभग 3.9 अरब यूरो) की होगी। यह टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। टाटा समूह की यह दूसरी सबसे बड़ी अक्विजिशन होगी, जिससे बड़ी सिर्फ कोरस की खरीद थी। इससे पहले 2008 में टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 2.3 अरब डॉलर में खरीदा था।औपचारिक घोषणा जल्द इस सौदे की आधिकारिक घोषणा बुधवार को होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स और ट्यूरिन (इटली) स्थित आईवेको कंपनी के बोर्ड बुधवार को मिलकर इस डील को मंजूरी दे सकते हैं। आईवेको ने भी मंगलवार को कहा कि वह अपने रक्षा व्यवसाय और बाकी कंपनी के लिए अलग-अलग सौदों पर एडवांस्ड स्टेज की बातचीत कर रही है।कैसे होगी खरीद? टाटा मोटर्स आईवेको के मुख्य शेयरधारक, अग्नेली परिवार की नि...