नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर की कीमतों में जबरदस्त कटौती की है। नए GST नियमों के चलते हैरियर के अलग-अलग वैरिएंट्स पर ग्राहकों को 81,000 से लेकर 1.39 लाख रुपये तक की बचत मिल रही है। आइए जानते हैं वैरिएंट्स वाइज टाटा हैरियर पर मिल रहे जीएसटी छूट के बारे में विस्तार से। एसयूवी में हे 5-स्टार सेफ्टी अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया ...