जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर। हाईकोर्ट ने केबुल टाउन के घरों में टाटा जुस्को को बिजली कनेक्शन देने के लिए रामबिनोद सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केबुलवासियों के पक्ष में बड़ा फैसला दिया है। टाटा जुस्को को सीधे घरों में बिजली कनेक्शन देने को कहा। इसके लिए केबुल वासियों को व्यक्तिगत रूप से टाटा जुस्को को बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन देना होगा।अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले पर याचिकाकर्ता रामबिनोद सिंह और उनके प्रमुख सहयोगी समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने अपने केबुल टाउन स्थित कार्यालय पर बैठक बुलाई, जिसमें केबुल टाउन के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने उच्च न्यायालय के जनहित में लिए फैसले का स्वागत किया। अपनी दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर टाटा जुस्को से बिजली कनेक्शन की मांग को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए राम बिनोद सिं...