नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टाटा मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो की नंबर-1 नेक्सन SUV के लिए दिसंबर के ईयरएंड डिस्काउंट का एलान कर दिया है। दरअसल, कंपनी इस महीने अपनी इस SUV पर 50,000 रुपए के बेनिफिट दे रही है। ये फायदे नेक्सन के सभी पेट्रोल, डीजल और CNG वैरिएंट और MY2024 और MY2025 दोनों मॉडल पर लागू हैं। टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमतें 7.99 लाख से 14.15 लाख रुपए के बीच हैं। बता दें कि अभी नेक्सन कंपनी के लिए नंबर-1 सेलर बनी हुई है। जनवरी से अक्टूबर के बीच इसकी 158,752 यूनिट बिक चुकी हैं। नेक्सन में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 120hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 115hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। चलिए टाटा नेक्सन के वैरिएंट वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की पू...