नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को रॉकेट सा उड़ गए हैं। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 7625 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने सोमवार को अपने पहले स्टॉक स्प्लिट (शेयर के बंटवारे) की घोषणा की है। टाटा इनवेस्टमेंट अपने शेयर को 1:10 के रेशियो में बांट रही है। यानी, कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी ने अभी शेयर के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। पहली तिमाही में 146 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफाटाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स भुगतान के बाद 146.30 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 11.6 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि...