नई दिल्ली, जुलाई 10 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी का मुनाफा पहली तिमाही में 22 पर्सेंट घट गया है। टाटा एलेक्सी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 144 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 184 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी पहली तिमाही में 3.7 पर्सेंट घटकर 892 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का रेवेन्यू 926 करोड़ रुपये था। टाटा एलेक्सी के शेयर गुरुवार को BSE में 6139.65 रुपये पर बंद हुए हैं। तिमाही आधार पर 16% घटा है मुनाफातिमाही आधार पर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का मुनाफा 16 पर्सेंट घटा है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 172 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू करीब 2 पर्सेंट घटा है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्य...