नई दिल्ली, मई 26 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन, दमास इंटरनेशनल में 72 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए अग्रिम चरण की बातचीत कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, यह डील 2500 करोड़ रुपये में हो सकती है। दमास इंटरनेशनल, अरब की प्रमुख ज्वैलरी रिटेलर कंपनी है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने इस डील का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। बाकी का 28 पर्सेंट हिस्सा दमास इंटरनेशनल पर मालिकाना हक रखने वाले मन्नाई कॉर्प के पास रहेगा। दमास इंटरनेशनल ने इस डील के लिए टाइटन से 3,000 करोड़ रुपये मांगे थे। टाइटन कंपनी के शेयर सोमवार को उछाल के साथ 3610.90 रुपये पर बंद हुए हैं। दोनों पक्षों में प्रारंभिक समझौतादोनों पक्ष प्रारंभिक स्तर के एग्रीमेंट पर पहुंच गए हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुता...