जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 15, 19 और 21 सितंबर को बोकारो जबकि, टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 16 और 19 सितंबर को आद्रा से लौटेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आद्रा मंडल में लाइन मरम्मत एवं अन्य विकास कार्य के लिए ब्लॉक को लेकर यह आदेश हुआ है। इधर, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग 16, 17 और 20 सितंबर को बदलेगा। इससे ट्रेन चांडिल से पुरुलिया नहीं जाकर मुरी के रास्ते हटिया जाएगी। वहीं, बक्सर से टाटानगर एक्सप्रेस 19 व 21 सितंबर को डेढ़ घंटे लेट से खुलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...