नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- TCS q3 result: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 12 जनवरी 2026 को होगी। इस दिन कंपनी दिसंबर तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी करेगी। इस बैठक में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट पर भी फैसला किया जाएगा। वहीं, डिविडेंड पेमेंट के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स की पहचान करने को रिकॉर्ड डेट शनिवार, 17 जनवरी 2026 तय है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में प्रति शेयर Rs.11 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था।सितंबर तिमाही के नतीजे टीसीएस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.4 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 11,909 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2025-26 की द...