नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Multibagger Tata stock: वैसे तो टाटा स्टील के शेयर सोमवार को सुस्त नजर आए लेकिन टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने एक अहम ऐलान किया है। दरअसल, मल्टीबैगर टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील अगले सप्ताह वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।क्या कहा टाटा स्टील ने? टाटा समूह की कंपनी ने कहा- टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल की एक बैठक बुधवार, 12 नवंबर, 2025 को होगी। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा, 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों का ऐलान होगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में टाटा स्टील ने प्रॉफिट में 118% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 918 करोड़ रुपये...