नई दिल्ली, जून 26 -- Tejas Networks shares: टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इसी के साथ आज यह शेयर 732.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, कंपनी ने जापान स्थित राकुटेन सिम्फनी के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी की घोषणा की है।क्या है डिटेल कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "राकुटेन सिम्फनी और टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने आज इंटीग्रेटेड ओपन आरएएन सॉल्यूशन विकसित करने और भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त रूप से बाजार में उतरने के प्रयासों में संलग्न होने के लिए एक बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।" तेजस नेटवर्क्स के को फाउंडर कुमार एन. शिवराजन के अनुसार, यह साझेदारी तेजस के ...