नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने एनटीपीसी लिमिटेड के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर दस्तखत किए हैं। यह एग्रीमेंट 200 मेगावॉट फर्म एंड डिस्पैचएबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट के डिवेलपमेंट के लिए हुआ है। NTPC, देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है। टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को BSE में उछाल के साथ 364.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, एनटीपीसी के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 360.10 रुपये पर बंद हुए। कई लोकेशंस में डिवेलप किया जाएगा यह प्रोजेक्टयह प्रोजेक्ट देश में कई लोकेशंस में डिवेलप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के 24 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया है कि यह प्रोजेक्ट सालाना करीब 1300 मिलियन यूनिट्स (MU) इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करे...