नई दिल्ली, जून 24 -- Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड को अपने IPO प्लान के साथ आगे बढ़ने के लिए बाजार नियामक संस्था सेबी की मंजूरी मिल गई है। टाटा कैपिटल का आईपीओ करीब 2 अरब डॉलर का हो सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह बात इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कही गई है। टाटा कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ इस साल की सबसे बड़ी लिस्टिंग भी हो सकती है। अगस्त में आ सकता है टाटा कैपिटल का IPOमामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, बाजार नियामक संस्था सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इस संबंध कंपनी और इसके बैंकर्स को सूचित कर दिया है। टाटा ग्रुप की यह नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी अगस्त की शुरुआत में शेयर सेल लॉन्च करना चाहती है। फिलहाल, इस मामले में टाटा कैपिटल और सेबी ने कोई प्रतिक्रिया नही...