नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Tata Capital IPO: अगर आप शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी की आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। जी हां... बहुत जल्द टाटा समूह का एक और आईपीओ निवेश के लिए लॉन्च होने वाला है। इस इश्यू को लॉन्च के लिए कंपनी के बोर्ड की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है। यह आईपीओ- टाटा कैपिटल लिमिटेड का है। टाटा कैपिटल लिमिटेड के बोर्ड ने आईपीओ के जरिए से कंपनी को भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्ट करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।जारी होंगे 23 करोड़ नए शेयर रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल 23 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि कुछ मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट के जरिए बाहर निकलेंगे। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये होगा। बता दें कि ...