नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अक्टूबर 2025 में भारतीय कार बाजार में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस महीने कुल 61,134 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की 48,133 यूनिट्स के मुकाबले 27% की जबरदस्त ग्रोथ है। इस शानदार बिक्री ने टाटा (Tata) को मार्केट में 13% हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर बनाए रखा। टाटा (Tata) की बिक्री बढ़ने का सबसे बड़ा कारण नेक्सन (Nexon) का धमाका था। वहीं, पंच (Punch) की स्थिर बढ़त थी और हैरियर (Harrier) की सेल में बंपर उछाल थी। यह भी पढ़ें- 200 रुपये तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- मुनाफे के लिए खरीद लोटाटा की परफॉर्मेंस किंग नेक्सन अक्टूबर 2025 में नेक्सन (Nexon) ने फिर साबित कर दिया कि यह कंपनी की रीढ़ है। इसकी बिक्री 22,083 यूनिट्स रही। इसकी बिक्री में पिछले सा...