नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- टाटा मोटर्स ने इस साल मई में भारत में अल्ट्रोज ​​फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। यह मॉडल पेट्रोल, डीजल और CNG समेत कई पावरट्रेन के साथ आता है। अब अल्ट्रोज ​​के पेट्रोल DCA वर्जन की रियल फ्यूल एफिशिएंसी डिटेल सामने आ गई है। इस कार में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड DCT यूनिट के साथ, 87bhp और 115Nm जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके रियल माइलेज की डिटेल जान लीजिए। कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रोज ​​पेट्रोल DCA ने शहर के अंदर 10.45kmpl का माइलेज दिया, जबकि MID ने 11.30kmpl की एफिशिएंसी दिखाई दी। दूसरी तरफ, सिटी और हाईवे को मिलाकर इस प्रीमियम हैचबैक ने ओवरऑल 18.36kmpl की एफिशिएंसी दी। जबकि MID डिस्प्ले 20.2kmp...