नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की एतमात्र कर्व कूप SUV की भी नई कीमतें सामने आ गई हैं। दरअसल, 22 सितंबर से नए GST के चलते इसकी कीमतों में भी 68,000 रुपए तक की टैक्स कटौती हो गई है। ऐसे में कंपनी ने कर्व के पेट्रोल MT, डीजल MT, पेट्रोल DCA और डीजल DCA के सभी वैरिएंट की नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। अब आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तब आपको एक बार नई प्राइस लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए। बता दें कि अब इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,99,990 रुपए से घटकर 9,65,690 रुपए हो गई है। यानी बेस वैरिएंट पर 34,300 रुपए घट गए। चलिए अब सभी वैरिएंट की लिस्ट देखते हैं। टाटा कर्व पेट्रोल MT की नई एक्स-शोरूम कीमतेंटाटा कर्व पेट्रोल MT की नए GST के बाद एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो इसमें मैक्सिमम 3.56% तक की टैक्स कटौती की गई है। जि...