नई दिल्ली, मई 8 -- Titan Q4 Result: टाटा समूह की कंपनी टाइटन लिमिटेड ने आज बुधवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टाइटन का नेट प्रॉफिट में 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह पिछले साल की समान तिमाही में 771 करोड़ रुपये की तुलना में 871 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल आय 22% बढ़कर 14,049 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के शेयर आज 3,345 रुपये पर आ गए थे। इसमें मामूली तेजी थी।क्या है डिटेल संचालन से बिक्री में 25% की सालाना वृद्धि देखी गई, जो कि Q4 FY25 में Rs.12,581 हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह Rs.10,047 करोड़ थी। समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल आय Rs.12,730 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 23.8% अधिक है। मार्च 2025 तिमाही में ब्याज और कर से पहले की कमाई (ईबीआईटी) 23.9% बढ़कर Rs.1,411 हो ...