नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Tejas Networks Ltd Share: टाटा समूह की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड (Tejas Networks Ltd) के शेयरों में आज मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग में 2 पर्सेंट तक की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 549.90 रुपये पर आ गया था। इससे पहले बीते सोमवार को कंपनी के शेयर 9 पर्सेंट तक टूट गए थे और 52-सप्ताह के नए लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई।क्या है डिटेल एनालिस्ट्स के अनुसार, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों (Q2 FY26) के कारण आई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही में भारी नुकसान दर्ज किया है, जिससे निवेशकों की भावना पर नकारात्मक असर पड़ा। बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा Rs.307 करोड़ रहा। 18,000 साइटों की शिपमेंट के लिए Rs....