नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Tata Group Stock: टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयरों (Voltas Share) में गुरुवार को 4% से अधिक की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 1345 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, कतर में कानूनी लड़ाई में कंपनी को झटका लगा है। इसके बाद टाटा समूह की वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट आई। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 28 कारोबारी दिन में करीबन 27% तक टूट चुका है।क्या है मामला? ओएचएल इंटरनेशनल, स्पेन और कॉन्ट्रैक (साइप्रस) लिमिटेड के संयुक्त उद्यम से जुड़े एक मामले में कंपनी को QAR 167.720 मिलियन (लगभग Rs.402 करोड़) का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। कानूनी विवाद वोल्टास और ओएचएल एंड सी कंसोर्टियम के बीच एक सब-कॉन्ट्रैक्ट डील को लेकर थी, जिसके तहत वो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.