नई दिल्ली, मई 28 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होगा। दरअसल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन 29 मई 2025 से टाटा केमिकल्स के निदेशक और चेयरमैन पद से हट जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा निदेशक एस. पद्मनाभन को 30 मई, 2025 से टाटा केमिकल्स का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इस संबंध में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दे दी है।चंद्रशेखरन ने कहा-धन्यवाद चंद्रशेखरन ने 28 मई को बोर्ड को लिखे अपने पत्र में कहा- अपनी वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का मूल्यांकन करने के बाद मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है। टाटा केमिकल्स बोर्ड की अध्यक्षता करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन और सहयोग के लिए दिल से आभारी हूं। वहीं, कंपनी ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की...