नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्बैक्ट SUV पंच पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप इस महीने यानी दिसंबर में इस कार को खरीदते हैं तब आपको शानदार ईयरएंड ऑफर का फायदा मिलेगा। दरअसल, कंपनी इस महीने अपनी इस SUV पर 75,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। पंच पिछले 2 सालों से कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच पंच की 124,225 यूनिट बिकी हैं। भारतीय बाजार में पंच का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोन C3 जैसे मॉडल से होता है। टाटा पंच पर मिलने वाले दिसंबर डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी इसके सभी पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर साल के आखिर में 40,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। अगर आप पुराना MY2025 मॉडल चु...