नई दिल्ली, जुलाई 29 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को रॉकेट सा उड़ गए हैं। टाटा केमिकल्स के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1000 रुपये पर जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। पहली तिमाही में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 68 पर्सेंट बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 252 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 150 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 3719 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूटाटा केमिकल्स लिमिटेड का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3719 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्...