नई दिल्ली, जुलाई 24 -- टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (जिन्हें चंद्रा के नाम से भी जाना जाता है) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में कुल Rs.155.81 करोड़ कमाए। यह रकम उन्हें भारत के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट लीडर में शुमार करती है। उनका यह पैकेज पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में मिले Rs.135 करोड़ की तुलना में पूरे 15% ज्यादा है।टाटा संस के टॉप बॉस की सैलरी के दो पार्ट बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की कुल आमदनी में दो हिस्से थे। पहला Rs.15.1 करोड़ वेतन और अन्य मुआवजे के रूप में और दूसरा Rs.140.7 करोड़ कंपनी के मुनाफे पर कमीशन के रूप में (31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए)।कंपनी के मुनाफे में गिरावट के बावजूद वेतन वृद्धि चंद्रशेखरन को सैलरी हाइक उस समय मिली है, जब टा...