नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अब तक टाटा हैरियर (Tata Harrier) और टाटा सफारी (Tata Safari) सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध थीं, लेकिन जल्द ही यह तस्वीर बदलने वाली है। टाटा मोटर्स इन दोनों पॉपुलर SUVs में अपना नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देने की तैयारी में है। इस इंजन का नाम हाइपेरियन (Hyperion) है। इसकी पहली झलक हाल ही में लॉन्च हुई नई टाटा सिएरा (Tata Sierra) में देखने को मिली है, जिसका ARAI माइलेज (पेट्रोल) 29.9 किमी/लीटर (ऑटोमेटिक) तक क्लेम किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर Rs.1.30 लाख टैक्स माफ किया, अब मात्र Rs.6.94 लाख में मिल रही कारक्या है टाटा का नया 1.5L हाइपेरियन पेट्रोल इंजन? टाटा (Tata) का यह नया 1.5L हाइपेरियन टर्बो पेट्रोल इंजन पूरी तरह मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इ...