नई दिल्ली, जुलाई 2 -- टाटा मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट हैरियर EV की ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक SUV के बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपए है। ग्राहक इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। ये कंपनी की सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार भी है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए तय की है। खास बात ये है कि कंपनी मौजूदा टाटा EV ग्राहकों को हैरियर EV लेने पर 1 लाख रुपए के एक्सक्लूसिव लॉयल्टी बेनिफिट दे रही है। टाटा की इलेक्ट्रिक हैरियर EV को तीन ट्रिम एडवेंचर, एडवेंचर S और फियरलेस+ में खरीद पाएंगे। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है।टाटा हैरियर EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है ज...