आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर सालडीह मोड़ के पास स्कूटी और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी और ऑटो दोनों एक ही दिशा में जाने के क्रम में टक्कर हुई। इस घटना में स्कूटी चालक स्कूटी के साथ बीच सड़क पर गिर गया। घायल स्कूटी सवार को ओटी चालक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। गम्हरिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बच सड़क से स्कूटी हटाते हुए कार्रवाई शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...