नई दिल्ली, फरवरी 28 -- भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स की ऑल न्यू कर्व EV ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, ये रिकॉर्ड इस इलेक्ट्रिक कूप SUV ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर रिकॉर्ड टाइम में पूरा करने के साथ किया। इस कार ने ये सफर महज 76 घंटे और 35 मिनट में पूरा किया। इस तरह इसने अपनी ही फैमिली की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेक्सन EV की तुलना में कर्व EV ने 19 घंटे कम का समय लिया। बता दें कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी 3,800Km है। इस दूरी को तय करने के साथ कर्व EV ने सफलतापूर्वक 20 नेशनल रिकॉर्ड भी बनाए। टाटा कर्व EV ने अपनी इस यात्रा के दौरान 16 चार्जिंग स्टॉप का इस्तेमाल किया है। जिससे चार्ज होने का औसत समय 28 घंटे से घटकर 17 घंटे हो गया, जो न केवल बैटरी टेक्नोलॉजी में प्रगति को दर्शाता...