धनबाद, मई 5 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह टाटा फ्लैट में रहने वाले टाटा कर्मी मानस मुखर्जी के बंद आवास का ताला शनिवार की रात तोड़कर चोरों ने 17 हजार नगदी सहित पांच लाख की सम्पत्ति चुरा ले गए। रविवार को घटना की शिकायत पीड़ित ने जोड़ापोखर पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए शिकायत में मुखर्जी ने कहा है कि वे शनिवार को अपने पैतृक गांव चन्दनकयारी पूजा पाठ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां घर पर कोई नहीं था। वहां किसी कारणवश रात में रुक गए। सुबह में पड़ोसियों ने सूचना दी कि हमारे आवास का ताला टूटा हुआ है। दरवाजा खुला हुआ है। आनन फानन में वहां से वापस आया तो देखा कि घर ताला टूटा हुआ है। कमरे के अलमीरा में रखे 17 हजार नगदी सहित सोने का दो जोड़ी कान का टॉप्स, दो जोड़ी झुमका, एक चैन, दो अंगूठी, नाक के ब्र...