नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगर आप 10 लाख के बजट में दमदार और स्टाइलिश SUV लेने का प्लान बना रहे हैं, तो टाटा मोटर्स के पास आपके लिए कुछ खास मॉडल हैं। आने वाले 24 महीनों में कंपनी भारत में तीन नई पेट्रोल-डीजल कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च करने जा रही है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ फीचर पैक्ड भी होंगी। आइए टाटा (Tata) की इन अपकमिंग SUVs के बारे में जानते हैं, जो 10 लाख से कम कीमत में भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने आ रही हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब पूरी तरह सेफ हो गई मारुति फ्रोंक्स, इसके बेस वैरिएंट में भी मिलेंगे 6 एयरबैग1- टाटा स्कारलेट टाटा स्कारलेट (Scarlet) एक बिल्कुल नया मॉडल होगा, जो डिजाइन के मामले में काफी हद तक सिएरा (Sierra) SUV से इंस्पायर माना जा रहा है। यह SUV Curvv ICE प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है ...