जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव में नामांकन पत्र खरीदने वाले 62 उम्मीदवारों ने फॉर्म जमा कर दिया। नामांकन पत्र जमा होने के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई। चुनाव पदाधिकारी सीएस झा व उपचुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन की देखरेख में नामांकन पत्र जमा हुआ। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच व स्क्रूटनी होगी। निर्वाचन क्षेत्र एटीपी के पांच सीट के लिए सबसे ज्यादा 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था, वहीं मटेरियल प्लस एसक्यूआई और क्वालिटी विभाग के दो-दो कमेटी मेंबर पद के लिए नौ-नौ प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा था। सभी ने फॉर्म जमा किया। महिला की आरक्षित एक सीट के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था। उन्होंने भी जमा किया। 28 जुलाई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उसी दिन ...